थाना गोरखपुर पुलिस की कार्यवाही**अवैध शराब एवं मादक पदार्थ गांजे के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी भाई गिरफ्तार,**325 पाव देशी शराब एवं 250 ग्राम गांजा तथा गांजा बिक्री के 2150 रूपये जप्त*

*थाना गोरखपुर पुलिस की कार्यवाही*
*अवैध शराब एवं मादक पदार्थ गांजे के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी भाई गिरफ्तार,*
*325 पाव देशी शराब एवं 250 ग्राम गांजा तथा गांजा बिक्री के 2150 रूपये जप्त*
        पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। 
   आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 सुश्री पल्लवी शुक्ला के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एम.डी. नागौतिया के नेतृत्व मंे थाना गोरखपुर की टीम द्वारा 2 आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर 325 पाव देशी शराब एवं 250 ग्राम गांजा व गांजा बिक्री क 2150 रूपये जप्त किये गये है। 
          नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एम.डी. नागौतिया ने बताया कि थाना गोरखपुर अंतर्गत आज दिनांक 05.10.25 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पियूष सोनकर सेठी नगर कलारी के पास अपने घर के सामने खंडर नुमा घर में भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिए रखा है, सूचना पर थाना गोरखपुर एवं सीएसपी कार्यालय की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई, संदेही पियूष सोनकर अपने घर के सामने जिससे पूरा नाम पता पूछने पर अपना नाम पियूष सोनकर पिता स्व मुकेश सोनकर उम्र 21 वर्ष निवासी सेठी नगर गोरखपुर बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुए तलाशी लेने पर घर के आंगन के बाये किनारे मे खडहर नुमा मकान के सामने सफेद रंग की 2 बोरियो मे कुल 325 पाव देसी शराब रखी मिली । पियूष सोनकर के कब्जे से 325 पाव देशी शराब जप्त किया गया। 

             पियूष सोनकर के घर के बाहरी परिसर में तलाशी लेते समय एक युवक तेजी से घर से निकलकर भागा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम आयुष सोनकर पिता स्व. मुकेश सोनकर उम्र 19 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर सेठीनगर गोरखपुर बताया जिसकी तलाशी लेने पर पहने हुये पेंट के जेब में 4 पन्नी के पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला। उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर कुछ गांजा के पैकेट घर के अंदर पन्नी में रखे होना बताया तथा 100 रूपये के हिसाब से पैकेट बेचना बताया उक्त गांजा राहुल सोनकर निवासी बाई का बगीचा घमापुर द्वारा बेचने के लिये लाकर देना बताते हुये कहा कि राहुल सोनकर पहले भी गांजा देकर गया था जिसे तौल कांटा में तौलकर बेचना बताया तथा बेचे हुये गांजा के 2150 रूपये पर्स में रखना बताया, आरोपी आयुष सोनकर की निशादेही पर घर के कमरे की आलमारी के बगल में एक पन्नी के अंदर से 21 पेकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला तथा छोटा वाला इलेक्ट्रिक तौल कांटा एवं विक्रय के 2150 रूपये रखे मिले। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये अवैध मादक पदार्थ गांजा की तौल करने पर 250 ग्राम गांजा कीमती लगभग 5 हजार रूपये का होना पाया गया, आरोपी आयुष सोनकर के कब्जे से 250 ग्राम गांजा, 1 छोटा वाला इलेक्ट्रानिक तौल कांटा तथा गांजा विक्री के 2150 रूपये जप्त किये गये। 
आरोपी पियूष सोनकर के विरुद्ध धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 आरोपी आयुष सोनकर एवं राहुल सोनकर के विरूद्ध धारा 8/20 (ख), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
 दोनो आरोपी भाई अपराधी प्रवृत्ति के है पूर्व से आरोपी आयुष सोनी के विरूद्ध 5 अपराध आबकारी एक्ट एवं जुआ एक्ट के तथा पियूष सोनकर के आबकारी, जुआ एक्ट, आर्म्स एक्ट के पूर्व से 3 अपराध पंजीबद्ध है। 
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को अवैध शराब एवं गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी, सहायक उप निरीक्षक रावेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक रामयश शर्मा, आरक्षक अनूप, रोहित सौरभ तिवारी, तरुन मिश्रा, राहुल परिहार एवं सीएसपी कार्यालय के प्रधान आरक्षक अतुल गर्ग, महिला प्रधान आरक्षक नेहा दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post