Jabalpur News: राजीव गांधी नगर में युवक की हत्या

पहले कि ईश्वर कुछ समझ पाता कि सभी ने तलवार, लोहे के पाइप और हाथ घूसों से उस पर हमला कर दिया। ईश्वर जब लहुलुहान होकर अचेत होकर गिर पड़ा तो बदमाश वहां से भाग गए। ईश्वर के बेटे व अन्य लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी लगी वे लोग मौके पर पहुंचे और उसे अचेत हालत में मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
ईश्वर के बेटे देव ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की आरोपियों से कोई दुश्मनी नहीं थी न ही कभी कोई सीधे तौर पर विवाद हुआ था। हां उसने यह आरोप जरुर लगाए कि घटना में जितने भी लोग शामिल थे, वे सभी उसकी छोटी जाति से बहुत ज्यादा द्वेष रखते थे और मन ही मन बहुत जलते थे। संभवत इसी जलन के चलते आरोपियों ने उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को दबोचा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post