वेयर हाउस का ताला तोडकर दाल की बोरियॉ चुराने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार* *चुराई हुई 40 बोरी राहर कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये की एवं पिकअप वाहन जप्त*

*वेयर हाउस का ताला तोडकर दाल की बोरियॉ चुराने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार* 
*चुराई हुई 40 बोरी राहर कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये की एवं पिकअप वाहन जप्त*
 
            पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये संपत्ति संबधित अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ तथा उनके गुजर बसर की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया और घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
         आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में थाना शहपुरा की टीम 2 आरोपियों को चुरायी हुयी 40 बोरी राहर के साथ पकड़ा गया है। 
 
       थाना शहपुरा में दिनांक 30-9-25 को अमित गोपाल जैन उम्र 48 वर्ष निवासी दीनदयाल वार्ड शहपुरा ने लिखित शिकायत की कि वह गल्ले का व्यापार का काम करता है एवं उसकी अतुल टेडर्स के नाम से फर्म है वह अपनी गल्ला खरीद कर महावीर वेयर हाउस शहपुरा में स्टाक करता है वहां पर उसकी 60 बोरी राहर की रखी हुयी थी तथा वहां पर कुछ बोरिया धान की भी रखी हुयी थी वह दिनांक 27-9-25 को रात लगभग 9 बजे वेयर हाउस से अपना माल देखकर घर चला गया था जिसके बाद सुबह लगभग 6-30 बजे रमेश पटैल निवासी भमकी जिनका ख्ेात वेयर हाउस के पास में ही है उनके द्वारा उसे जानकारी प्राप्त हुयी कि महावीर वेयर हाउस का ताला टूटा हुआ है उसने जाकर देखा वेयर हाउस के ताले का कुंदा टूटा था उसने शटर खोलकर अंदर जाकर देखा उसके 40 बोरी राहर कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये की गायब थी। लिखित शिकायत पर अपराध क्रमांक 438/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
 दौरान विवेचना के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं मुखबिरों को लगाया गया। आज दिनॉक 1-10-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि किसरोद टोल नाका के पहले नेशनल हाईवे पर एक बिना नम्बर के लोडिंग वाहन में दाल की कट्टियॉ लोड है । संदेह पर किसरोद टोल नाके के पास बिना नम्बर के वाहन को रोका वाहन में सवार ने अपना नाम शैलेष उर्फ राहुल चौरसिया उम्र 29 वर्ष निवासी आमगॉव करेली नरसिंहपुर एवं भास्कर पटेल उर्फ करण पिता हुकुमचद पटेल निवासी धनवंतरी नगर संजीवनी नगर बताये वाहन मे लोड कट्टियों के सम्बंध में पूछताछ करने पर शहपुरा स्थित महावीर वेयर हाउस से दाल की कट्टियॉ चोरी कर पिकअप वाहन में लोड कर नरसिंहपुर करेली में शैलेष उर्फ राहुल के घर मे छिपा कर रखना तथा आज बेचने के लिये चुराई हुई उक्त दाल की कट्टियों को बेचने के लिये जबलपुर ले जाना बताये। आरोपियों की निशादेही पर 40 बोरी राहर कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त टाटा लोडिंग वाहन जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जेल निरूद्ध कराया गया है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को पकडने में उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह जाटव, सहायक उप निरीक्षक दिनेश सिंह आरक्षक राहुल गुप्ता, रंजीत पटेल, प्रमोद पटेल, अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रहीं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post