सड़क दुर्घटना में दिवंगत आरक्षक के परिजनों को पुलिस सेलरी पैकेज के तहत एसबीआई बैंक द्वारा किया गया 1 करोड़ रुपए का चेक प्रदान
सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुये जबलपुर में पदस्थ आरक्षक योगेंद्र परस्ते के परिजनों को आज एसबीआई बैंक की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के समक्ष एसबीआई बैंक द्वारा पुलिस सेलरी पैकेज अकाउण्ट के अंतर्गत दिवंगत आरक्षक की पत्नी को 1 करोड़ रुपए का चेक सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने कहा कि पुलिस विभाग अपने प्रत्येक कर्मचारी एवं उनके परिवार के साथ सदैव खड़ा है। यह आर्थिक सहयोग दिवंगत आरक्षक योगेंद्र परस्ते के परिवार के लिए सहारा बनेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जोन 1 श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 4 सुश्री अंजना तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल/डीएसपी मुख्यलाय श्री बी.एस. गोठरिया, रक्षित निरीक्षक श्री जयप्रकाश आर्य, एसबीआई बैंक के रीजनल मैनेजर श्री अर्जुन सिंह विष्ट, कमला नेहरू ब्रांच के चीफ मैनेजर श्रीमति वंदना पटैल, चीफ मैनेजर यतीन्द्र कुमार गोतम, रिलेशनशिप मैनेजर वेल्थ हब श्री असीम जैन एवं दिवंगत आरक्षक योगेन्द्र के परिवार जन उपस्थित रहे।