*भव्य भूमि पूजन संपन्न हुआ*
आज सांसद मद से 22 लाख रुपए की लागत से 275 मीटर की आरसीसी रोड का पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के अंतर्गत मदर टैरेसा नगर में भव्य भूमि पूजन जबलपुर के यशस्वी सांसद श्री आशीष दुबे जी के साथ उत्तर मध्य विधानसभा के यशस्वी विधायक डॉ श्री अभिलाष पांडे जी निगम के अध्यक्ष आदरणीय श्री रिंकू बिज जी पार्षद श्रीमती मोनिका पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा किया गया साथ में उपस्थित रहे साथी पार्षद श्री कमलेश अग्रवाल जी श्रीमती मधुबाला राजपूत जी श्रीमती रेणु कोरी जी श्री अतुल जैन दानी जी पूर्व पार्षद एवं एम आई सी श्री श्रीराम शुक्ला जी, मंडल के महामंत्री राजेश तिवारी जी श्री रवि संतोषी जी दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के सभी बूथ अध्यक्ष मंडल के पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति रही।
*आपका अपना - पुष्पेंद्र सिंह*