इंदिरा जी की 108वीं जयंती वर्ष पर आयोजित हुई स्मरण सभा* ।।


*।। इंदिरा जी की 108वीं जयंती वर्ष पर आयोजित हुई स्मरण सभा* ।।

जबलपुर इंदिरा ज्योति अभियान समिति जबलपुर के अध्यक्ष रीतेश अग्रवाल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती वर्ष पर शुरू हुई इंद्र ज्योति अभियान यात्रा आगमन के उपलक्ष में एक स्मरण सभा का आयोजन शहीद स्मारक गोल बाजार में हुआ। इस अवसर पर एआईसीसी के सेक्रेटरी सह प्रभारी चंदन यादव जी अभियान के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर जी एवं अभियान के संरक्षक भास्कर राव रोकड़े ने संबोधित किया।
इस अवसर पर रीतेश अग्रवाल ने कहा कि इंदिरा जी का जीवन एक सीख है जो साजिशें और संघर्षों से भरे जीवन काल में भी उन्होंने अपनी साहस और कर्तव्य क्षमता से पुरजोर वापसी की और देश को विश्व पटल पर एक महाशक्ति के रूप में पहचान दिलाई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया एवं तरुण भनोट द्वारा 1978 में इंदिरा जी की गिरफ्तारी के विरोध में जिन्होंने अपनी गिरफ्तारियां दी थी उन कांग्रेस जनों को सम्मानित किया गया। इस सभा के अंत में इंदिरा जी पर एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया। सभा को जिला प्रभारी राजकुमार खुराना शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा ग्रामीण जिला अध्यक्ष संजय यादव ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन अनुराग गढ़वाल द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन सतीश तिवारी द्वारा किया गया ,इस अवसर प्रमुख रूप से पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल पूर्व विधायक विनय सक्सेना बाबू विश्मोहन मदन तिवारी दिनेश यादव रमेश चौधरी आलोक मिश्रा रूपेंद्र पटेल वीरेंद्र चौबे विक्रम सिंह अभिषेक यादव जतिन राज रविन्द्र गौतम पंकज पटेल दीपेश मिश्रा अमरीश मिश्र संतोष पंडा अयोध्या तिवारी पंकज पांडे मोनू अग्रवाल अतुल बाजपेई श्रीमती कमलेश यादव इंदिरा पाठक कौशल्या गोटियां देवकी पटेल श्वेता दुबे मुकेश पटेल बबुआ शुक्ला मोनू अग्रवाल अजय रावत सिद्धांत जैन मोनू खंडेलवाल आदेश चौबे अभिनव बाजपेई सचिन जैन राहुल यादव करन ठाकुर बसंत ठाकुर समीर गढ़वाल अंशित सोनी युवराज तिवारी संजय सोनी पंकज बाजपेई भज्जी पटेल शिवम् यादव गुड्डू नबी नसीर ख़ान आदि कांग्रेसजन सम्मिलित हुए। ‎ ‎

Post a Comment

Previous Post Next Post