*बाबासाहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला,एन.एस.ए लगानी की मांग को लेकर बसपा ने किया विरोध प्रदर्शन, जमकर की गई नारेबाजी* जबलपुर- दिनांक-6/10/2025, ग्वालियर के अनिल मिश्रा द्वारा दो दिन पूर्व भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ अंबेडकर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग मीडिया के सामने किया गया, साथ ही विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. जिसके विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने आज प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल के नेतृत्व में पूरे मध्य प्रदेश में अनिल मिश्रा के खिलाफ हर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर आव्हान किया गया, इसी क्रम में जबलपुर के घंटाघर में बसपा के सेंकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरोध में नारे लगाये, साथ ही डॉ. अंबेडकर चौक से घंटाघर तक नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, साथ ही बसपा जिला अध्यक्ष लखन अहिरवार ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन और वीडियो की सी. दी. देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की, ज्ञापन में बसपा प्रदेश प्रभारी बालकिशन ने बताया कि अनिल मिश्रा पर देश की महान शख्सियत बाबा साहब पर अभद्र भाषा बर्दाश्त करने लायक नहीं है,बसपा बाबा साहब के सम्मान से आए दिन खिलवाड करने के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया, साथ ही अब तक कार्यवाही नहीं होने पर कहा कि बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिखावा करने वाली भाजपा, कॉंग्रेस वास्तव मे अब तक कार्यवाही ना होना, उनका डॉ अंबेडकर के प्रति झूठा प्रेम दर्शाता है, दोपहर 2 बजे विरोध प्रदर्शन मे,बसपा जबलपुर जिले के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सहित, बाल किशन चौधरी, राकेश चौधरी, मानक लाल गोटिया, लखन अहिरवार, दिनेश कुशवाहा, राधेलाल, शिव प्रकाश, सुधा सिंह, संदीप सूर्यवंशी, लक्ष्मण समुद्रे, ऋषभ साठे, नरेंद्र चौधरी,मुकेश सूर्यवंशी, राम प्रसाद चडार, द्वारका प्रसाद,दिलीप चंद, बलराम चौधरी,आशा गोटिया, डॉ सतपाल सिंह,सिकंदर अली,डॉ मनी चौधरी,राकेश समुद्रे, आर.दी. चौधरी, देवकरण,नरेंद्र बैन, बाबु लाल,कुसुम अहिरवार, नियालू अंसारी,ओम समद,मिलिंद लोखंडे,नंद किशोर,बिंदुसार,मयंक चौधरी, भोले संकर, विजय भोरे,कन्हैया लाल,सुरेश बंसकार,राजकुमार चौधरी, सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही. . 🙏भवदीय - लखन अहिरवार जिला अध्यक्ष बसपा जबलपुर 🙏
बाबासाहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला,एन.एस.ए लगानी की मांग को लेकर बसपा ने किया विरोध प्रदर्शन, जमकर की गई
byNATIONAL NEWS
-
0